India Pakistan: कहानी The Black Tiger की, वो Indian Spy जिसपर नाज़ करेंगे | वनइंडिया हिंदी *offbeat

2022-11-01 5

ये कहानी उस जांबाज़ की है, जिसपर देश नाज़ तो करता है (story of ravindra kaushik the great indian spy), लेकिन उसे वो मान सम्मान नहीं मिल पाया जिसका को हकदार था। कहानी है रविंद्र कौशिक (Ravindra Kaushik) की, जिसे नाम मिला था द ब्लैक टाइगर (The Black Tiger)। सौम्य और चेहरे पर छलकती मासूमियत लिए हुए ये वो शख्स हैं, जिनकी दिलेरी पर आप नाज़ करेंगे। रविंद्र कौशिक भारतीय खुफिया एजेंसी रॉ (RAW) के लिए काम किया करते थे। उन्हें ज़िम्मेदारी सौंपी गई थी पाकिस्तान (Pakistan) में कुछ खास मिशंस को पूरा करने के लिए। वैसे आपको बता दें, कि भारतीय सेना (Indian Army) या आर्म्ड फोर्स (Indian Armed Forces) से इनका कोई नाता नहीं था। ये मूल रूप से राजस्थान (Rajasthan) के श्रीगंगानगर (Sri Ganganagar) के रहने वाले थे और एक शानदार थियेटर आर्टिस्ट थे। अपनी काबिलियत को राष्ट्रीय स्तर नाटक सभा लखनऊ (Lucknow) में प्रदर्शित कर चुके हैं, जिसे भारतीय खुफिया एजेंसी रॉ (Indian intelligence agency RAW) के कुछ अधिकारियों ने भी देखा। इस समय उन्हें संपर्क किया गया और उन्हें भारत के लिए पाकिस्तान में खुफिया एजेंट की नौकरी का प्रस्ताव रखा गया। उस समय उनकी उम्र 23 साल थी।

Indian Spy, India Pakistan News, Pakistan News, Ravindra Kaushik, The Black Tiger, Spy Ravindra Kaushik, RAW, Indian Spy The Black Tiger, RAW agent, story of ravindra kaushik the great indian spy, raw agent who became officer in pakistan army, रविंद्र कौशिक, ravindra kaushik the black tiger, ravindra kaushik aka Nabi Ahmed Shakir, Indian Army, Pakistan Army, Army News, oneindia hindi, oneindia hindi news, वनइंडिया हिंदी, वनइंडिया हिंदी न्यूज़

#IndianSpy #RavindraKaushik #IndianSpyRavindraKaushik #theblacktiger #raw #rawagent #PakistanNews #IndiaNews #IndianArmy